आज 11 दिसंबर 2024 को एक शेयर है जिसका नाम PCL है उनके शेयर में 18% के तेजी के साथ 105% बढ़त हासिल करते हुए बंद हुई।
आज PCL की जो शेयर है वो 353.90 पर 9.41% की बढ़त दर्ज करते हुए बंद हुआ। वहीं अगर देखे तो बीएसई सेंसेक्स में 0.02% थोड़ी तेज़ी देखने को मिली।
आज बुधवार को प्रिसिशन कैमशाफ्ट्स (PCL) ka शेयर 18% के बढ़त दर्ज करते हुए ₹382.15 के हाई पर जा पहुंचा। ऐसा भरी ट्रेडिंग करने के कारण हुआ। 3 दिसंबर को इसका है ₹345 था। करीब 4 महीने में इसका शेयर प्राइस 105% बढ़ गया है। अब ये शेयर 186.70 से बढ़ते हुए इन्होंने दोगुना शेयर प्राइस हासिल कर लिया है।
शेयरहोल्डिंग और ट्रेडिंग
PCL का शेयर ₹353.90 की बढ़त हासिल करते हुए 9.41% की बढ़त पर बंद हुआ। जबकि वही बीएसई सेंसेक्स में इसका बढ़त मात्र 0.02% की खस्ता तेजी देखने को मिली। NSE और BSE मे PCL का करीब 5.6 मिलियन शेयर का कारोबार देखने को मिला जो कुल इक्विटी का 6% है। भारतीय मशहूर निवेशक विजय केडिया ने पीसीएल शेयर ने हिस्सेदारी 2.10%(2 मिलियन) रखी।
पीसीएल एक प्रमुख निर्माता कंपनी
PCL कंपनी यात्री वाहन में कैम्सोफ्ट बनाने का कार्य करती है। यह करीब 150 वेराइटी की कैम्साफ बनाती है जिसकी मांग दुनिया भर में है। यह दुनियाबकी बारी कंपनियों में इनका नाम शामिल है जो इनके कंपनी के सफलता को दर्शाता है। कास्टिंग इसका सोना करीब 11 मिलियन है और वहीं मशीन कैम्साफ्ट 4 मिलियन है।
PCL सामान्यत चार तरह के कैम्सोफ कास्ट आयरन, डक्टाइल आयरन, हाइब्रिड और असेंबल्ड बनाती है। इसके सबसे खपत वाले ग्रहकों की श्रेणी में टाटा मोटर्स,फोर्ड मोटर्स, जनरल मोटर्स, हुंडई, मारुति सुजुकी एवम महिंद्रा जैसे उच्च श्रेणी में है।
PCL की कमाने की बढ़ी संभावनाएं
इवी और सरकारी योजनाएं इनके लिए काफी लाभदायक हो सकती है। इवी मांग बढ़ने से ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री में भरी बदलाव देखने को मिल रहे है। नई टेक्नोलॉजी और नए डिजाइन से कैम्सॉफ की मांग भी बढ़ने लगी है।
सरकारी योजनाओं में अगर ऑटोमोटिव मिशन प्लान 2026 और नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान 2020 को ले तो इस क्षेत्र में काफी भरी पार्टी देखने को मिलती है। बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के जरिए 18,100 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना और सेमीकंडक्टर के माध्यम से 76,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव इनको बढ़ावा दे रही है।