नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड 28 जून को आईपीओ जारी करने जा रही है । जाने क्या रहा है GMP - Khabar Talkz

नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड 28 जून को आईपीओ जारी करने जा रही है । जाने क्या रहा है GMP

BB Fitoor Rar
नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड

नेफ्रो केयर इंडिया का आईपीओ 41.26 करोड़ रूपये का बुक बिल्ट इश्यू रहा है। यह इश्यू एकदम 45.48 लाख शेयर का फ्रेश इश्यू है। आपको बता दू की नेफ्रो केयर इंडिया आईपीओ 28 जून 2024 को खुलेगी 2 जुलाई 2024 को बंद होगी। नेफ्रो केयर इंडिया का आईपीओ का आवंटन बुधवार 3 जुलाई 2024 को दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी लिस्टिंग आईपीओ एनएसई एसएमई पर संभावित शुक्रवार 5 जुलाई 2024 तक तय की गई है।

जाने नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड के बारे

आपको बता दू की नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड की स्थापना 2014 में कोलकाता में बड़ी उपचार केंद्र के रूप में हुआ था जो काफी सफल उपचार केंद्र रहा है। इसमें दैनिक जीवनशैली ,किडनी विशेषज्ञ का एक समूह दिन रात काम करते है। नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड को विशेषज्ञ डॉक्टर और अनुभवी पैरामेडिकल और कुशल प्रबंधक टीम का सपोर्ट प्राप्त है। जिसके 5 स्थाई डॉक्टर ,10 विजिटिंग कंसेक्ट,70 से अधिक पैरामेडिकल पेशेवर शामिल है। 900 से ज्यादा क्रिनिक किडनी रोग रोगियों को स्वस्थ सेवा प्रदान की गई है। इसके सेवा मुख्यत साल्ट लेक क्लिनिक से दी जाती है जो 5252 वर्ग फीट क्षेत्र में फैली है। साल्ट लेक और चंद्र नगर पश्चिम बंगाल में स्थित 3 अन्य इनके शाखा विद्यमान है।

नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड के Live IPO GMP

IPO नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड
price 90.00
GMP 20
Estlist 110(22.22%)
Rating 🔥🔥🔥🔥🔥

नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड आईपीओ का उद्देश्य

आईपीओ निकलने का उद्देश्य कोलकलता पशिम्म बंगाल में मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का निर्माण करना है। और सामान्य कॉरपोरेट व्यय को संभालना है।

इन्हे भी पढ़े

Akme Fintrade शेयर प्राइज, इश्यू प्राइस से 5.87% की उछाल के साथ खुला।

Bpcl शेयर प्राइज मामूली गिरावट वही Moschip शेयर प्राइज में भारी उछाल देखी जा रही है। जानिए क्या है शेयर का प्राइज।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Author,Blogger
Follow:
नमस्कार दोस्तों, मैंने बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद से ही अलग अलग वेबसाइट में कॉन्टेंट राइटिंग किया है। इसलिए बिजनेस, टेक्नोलोजी हो या ऑटोमोबाइल सभी कैटेगरी का बेहतर समझ और जानकारी रखता हु। इस साइट के माध्यम से आप सबको मल्टी कैटेगरी पर लिख कर आपके जानकारी को अपडेट करने का काम करुंगा। धन्यवाद
Leave a comment