Meta ai WhatsApp: Whatsapp के पेरेंट कंपनी Meta ने एंड्रॉयड 2.24.14.9 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा लॉन्च कर दी है।व्हाट्सएप वर्तमान में सभी के लिए चैट ग्रुप इवेंट फीचर स्टार्ट कर दिया है। यह सर्विस सभी व्हाट्सएप के लिए अपने ग्रुप में इवेंट बनाने के लिए अनुमति देता है।
व्हाट्सएप में मेटा ai क्या है? What is Meta ai In WhatsApp
Meta ai WhatsApp: Meta ai एडवांस लैंग्वेज मॉडल LLM पर बनाया है, जो LIama-3 को व्हाट्सएप,मैसेंजर फेसबुक इंस्टाग्राम में इंटीग्रेट किया है। यह उपयोगकर्ता को ग्रुप इवेंट बनाने में,रियल टाइम खोजने में मदद करता है । साथ ही मेटा ai इमेज बनाने की क्षमता रखता है। आपके चैट को और रोमांचित कर देगा।
व्हाट्सएप का नया फीचर इवेंट कैसे काम करेगा?
Meta ai WhatsApp: व्हाट्सएप का नया फीचर इवेंट आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की घोषणा नही की गई,लेकिन यह व्हाट्सएप के सभी उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध है।
WhatsApp आपके चैट ग्रुप में इवेंट बनाने के लिए आपको क्षमता प्रदान करता है। व्हाट्सएप की इस सुविधा के द्वारा उपभोक्ता अपने ग्रुप के चैट के लिए नाम, विवरण, तिथि वैकल्पिक स्थान का चयन करने में सक्षम होंगे।
इसके बाद आपका इवेंट रेडी होने पर ग्रुप के सभी लोग इवेंट के निमंत्रण देख सकते है और स्वीकार कर सकते है। इवेंट के निर्माता कभी भी इवेंट को जरूरत के हिसाब से अपडेट कर सकता है।
ध्यान देने वाली बात है की इवेंट हमेशा सुरक्षित रहेगी यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड से लैस होगा,इसमें शामिल होने वाले लोग ही इस विवरण और संचार तक पहुंच सकते है।
यह सुविधा उपलब्ध नहीं है क्या करे?
Meta ai WhatsApp:मेटा ने बताया है अगर यह सुविधा उपलब्ध नही है आपके व्हाट्सएप पर तो घबराने की बात नही है। इसकी घोषणा आधिकारिक चेंजलॉग में नही किया गया था इसलिए यह नहीं होगी। इसे पाने के लिए व्हाट्सएप अपडेट करके इंस्टॉल करे यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।
इन्हे भी पढ़े:
Meta Ai ओपन ai ChatGpt और गूगल के ai टूल Gemeni के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी।
एप्पल फ्री में आपके लिए Apple Beta प्रोग्राम लेकर आ रहा है । जानिए क्या चीजे चाहिए जोड़ने के लिए।