शेयर मार्केट में आज होगी किस IPO की एंट्री - Khabar Talkz

शेयर मार्केट में आज होगी किस IPO की एंट्री

Dikshant Rishidev

शेयर मार्केट में आए दिन कई शेयरों के IPO रिलीज होती रहती है। तो आज इस स्टॉक के शेयर एमरलैड टायर मैन्युफैक्चर्स की IPO आज होगी लिस्टिंग जो निवेशक और एक्सपर्ट लिए काफी रोमांचक भरा सफर होने वाला है।

Emereld tyre Manufaters की IPO

कंपनी इस IPO के जरिए करीब 49.26 करोड़ रुपया जुटाने का लक्ष्य है। 49,86,000 कंपनी ने फिर से नए शेयर जारी किए है और फिर पुराने शेयर 1,99,200 शेयर बेचे गए है।

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन विंडो 9 दिसंबर को बंद कर दिया गया। कंपनी के शेयर 12 दिसंबर आज इश्यू के शेयर जारी होने वाली है। जो निवेशकों ने इसके आईपीओ पर निवेश किया है वो सब इनकी लिस्टिंग पर ध्यान देंगे।

GMP के संकेत किस तरह का है

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का आईपीओ के मार्केट में आने से पहले जीएमपी कई तरह के संकेत दे रहे है। इसके  आईपीओ का अंतिम जीएमपी 85 रहा। प्राइस बैंड इसका 95.00 रहा है। इसका आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग ₹180 रहा है। इसका अर्थ यह हुआ की निवेशकों का इसका 89.47% का फायदा हो सकता है।

Emerld Tyre Manufacturers के IPO के प्राइस बैंड

कंपनी का मुख्य लक्ष्य ₹49.26 करोड़ जुटना है। 49,86,000 नए शेयर कंपनी ने जारी किए है और बेचे गए शेयर की बात करे तो 1,99,200 पुराने कंपनी ने बेचे है। इसका आईपीओ का प्राइस बैंड 90 -95 तय किया

IPO subscriber’s

अगर देखा जाए इनके आईपीओ को निवेशकों द्वार अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसके कुल 530.59 गुना सब्सक्राइब बढ़ा है। इसका रिटेल श्रेणी में देखे तो 558.11 गुना बढ़ा वहीं एनआईआई कैटेगरी में 912.18 गुना एवम 195.95 गुना सब्सक्रिप्शन क्यूआईबी कैटेगरी में देखने को मिला है।

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के IPO की विस्तार में जानकारी

इस कंपनी का आईपीओ ₹47.37 करोड़ से 49.86 लाख का फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करने जा रही है। OFS के माध्यम से ₹1.89 से 1.99 लाख शेयर बेचने जा रही है। IPO सब्सक्रिप्शन के पश्चात 10 शेयर का अलॉटमेंट 10 दिसंबर को होने की उम्मीद थी। त्रिरूपथी वेंकटचलम इस कंपनी के प्रमोटर है। इसके आईपीओ को खरीदने के लिए जो न्यूनतम लॉट चाहिए 1200 सौ शेयर रखी गई है। जो रिटेल इन्वेस्टर्स होंगे उनको कम से कम ₹1,14,000 का इन्वेस्टमेंट चाहिए।

इस IPO ke jo रनिंग लीड मैनेजर GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को समर्पित है और इसमें लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के तौर पर कार्यरत होंगे। मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग होंगे।

*अस्वीकरण:- यह जानकारी सूचना के तौर पर ले। इस जानकारी को निवेश सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। निवेश करने से पूर्व कृपया अपने वित्तीय स्लाकर से जरूर प्रमर्श ले।

 

 

Share This Article
By Dikshant Rishidev Blogging
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है में एक कंटेंट राइटर हू। मुझे सिनेमा, बिजनेस, क्रिकेट से जुड़े जानकारी आपलोगों तक पहुंचने का बड़ा शौक है और इन सारे कैटोगेरी में मेरा इंट्रेस्ट काफी ज्यादा है।
Leave a comment