Apple Beta Software: एप्पल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी होने वाली है iOS 18, iPadOS 18, macOS Sequoia, tvOS 18, HomePod सॉफ्टवेयर 18 और watchOS 11 जल्द ही एप्पल फ्री में एप्पल बीटा यूज करने का मौका दे सकता है। इसके लिए एप्पल सॉफ्टवेयर में आकर भाग लेना होगा ।
एप्पल बेटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम क्या है।
Apple Beta Software: आपको बता दू की एप्पल के द्वारा शुरू किए गए Apple बीटा सॉफ़्टवेयर एप्पल के यूजर्स को प्री रिलीज सॉफ्टवेयर का ट्रायल करने का मौका देता है। ताकि यूजर्स प्रॉडक्ट के गुणवत्ता को पहचान कर सकते और समस्या को पहचान कर फीडबैक दी सके, एप्पल द्वारा उन्हें टिक करने का भरपूर प्रयास करेगा।
एप्पल द्वारा ऐसे प्रोग्राम को इसलिए संचालित कर रहा है की बीटा सॉफ़्टवेयर को अभी मार्केट में नहीं उतरता गया है इसलिए इसमें कई खामियां हो सकती है,और यह बाजार में उतारे सॉफ्टवेयर की तरह काम नही कर रहा। बीटा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल iPhone या iPad और Mac पर बैकअप लेना सुनिश्चित कर ले ताकि Apple TV, HomePod mini और HomePod देता खरीदने पर किसी भी प्रकार का बैकअप लेने की जरूरत न पड़ेगी।
Apple बीटा सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम कैसे भाग ले सकते है।
Apple Beta Software: एप्पल बीटा सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम में भाग लेना काफी आसान है आपको बता दू की जिसके पास वैध Apple ID है वो आराम से इस प्रोग्राम का लाभ उठा सकते है। एप्पल वालो का कहना है की iCloud खाता अगर यूजर्स के पास है तो बेहतर है, वह एक एप्पल आईडी की तरह काम करने में सक्षम है यदि iCloud खाता या कोई अन्य Apple ID नहीं है नही है तो एप्पल के साइट पर जाकर आसानी से बना सकते है।
एप्पल बीटा को कैसे फीडबैक दिया जाय
Apple Beta Software: iOS, iPadOS और macOS बीटा में बिल्ट-इन फ़ीडबैक असिस्टेंट ऐप होता है जो को आईफोन या आईपैड के होम स्क्रीनबॉर उपलब्ध है। फीडबैक असिस्टेंट ऐप किसी भी ऐप के हेल्प मेनू से फीडबैक भेजा जा सकता है। अगर इसमें किसी भी तरह का समस्या आती है तो यूजर्स फ़ीडबैक असिस्टेंट के जरीए सीधा एप्पल को अपना फीडबैक भेज सकता है।
आपके जानकारी के लिए बता दू की एप्पल बीटा प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कोई राशि नही ले जायेगी और जा कोई राशि दी जाएगी वो आप पर निर्भर करता है आप प्रोग्राम में ज्वॉइन करे या न करे ।
इन्हे भी पढ़े:
Meta Ai ओपन ai ChatGpt और गूगल के ai टूल Gemeni के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी।