HMD ने पहली बार इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है "HMD Crest" जानिए स्पेसिफिकेशन और प्राइस - Khabar Talkz

HMD ने पहली बार इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है “HMD Crest” जानिए स्पेसिफिकेशन और प्राइस

BB Fitoor Rar
HMD-CREST-PRICE

HMD खुद के ब्रांड के तहत HMD क्रेस्ट को भारत में लांच किया है। यह HMD के द्वारा भारत में बना पहला फोन हैं, इसके अलावा कई अन्य फोन लांच कर चुके है लेकिन यह भारतीय मार्केट में उपलब्ध नहीं है।

Design और Display

डिजाइन की बात करे तो HMD ने हाल के ट्रेंड का ध्यान रखा है। फुल डिस्प्ले कैमरा के सामने हल्का सा नोच दिया गया है देखने में बेहद आकर्षक लगता है। डिस्प्ले को देखे तो 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले का यूज किया गया है।

Performance

HMD क्रेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 14 को उपयोग में लाया गया है। इसके साथ 6nm Unisoc T760  ऑक्टा कोर चिपसेट के द्वारा संचालित किया है। HMD क्रेस्ट 6GB RAM 120GB स्टोरेज इसके साथ ही 6GB वर्चुअल RAM प्रदान किया गया है जबकि दूसरा 8GB वर्चुअल RAM पैक । इसके कीमत की बात करे तो इंडियन मार्केट में ₹14,499 रुपए में उपलब्ध है।

Camera

HMD क्रेस्ट ने फोटो  गैलरी बनाने वाले के लिए आकर्षक कैमरा को समिलित किया है। 50 मेगा पिक्सल सेल्फी कैमरा बैक कैमरा में मैन कैमरा 50 मेगाफिक्सेल दूसरा 2 मेगाफिक्सेल धासु कैमरा दिया गया है।

Battery और charging

यूजर्स को बार बार चार्ज न करनी पड़े उसके लिए 5000 mAh की बैटरी दिया गया है कम्पनी ने दावा किया है इसे 800 से अधिक बार फुल चार्ज करने पर भी बैटरी पर कोई फर्क नही पड़ेगा। चार्ज के लिए सी पिन 35W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है ।

इन्हे भी पढ़े:

Xiaomi ने “Redmi K70 Ultra” लांच कर हिला दिया। 5500mAh की बैटरी 24 मिनट में फुल चार्ज।

“OnePlus Open” फोल्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन,48 मेगाफिक्सेल, जबरदस्त प्रीमियम लुक।

Share This Article
By BB Fitoor Rar Author,Blogger
Follow:
नमस्कार दोस्तों, मैंने बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद से ही अलग अलग वेबसाइट में कॉन्टेंट राइटिंग किया है। इसलिए बिजनेस, टेक्नोलोजी हो या ऑटोमोबाइल सभी कैटेगरी का बेहतर समझ और जानकारी रखता हु। इस साइट के माध्यम से आप सबको मल्टी कैटेगरी पर लिख कर आपके जानकारी को अपडेट करने का काम करुंगा। धन्यवाद
Leave a comment