जैसा की सबको मालूम है ठंड का मौसम आ गया है जिसे ऑफ़ सीजन कहते है। इस समय देश के लोग और सेलिब्रिटीज मौसम का आनंद लेने के लिए देश – विदेश घूमने चले जाते है और उन्ही सब में से एक बॉलीवुड अभिनेत्री खाने पीने की बहुत ही शौकीन होती है। वे बहुत ही हाई जेनिक खाना – पीना पसंद करती है क्योंकि उनके स्वास्थ्य का खतरा काफी लोगो को भयभीत कर देता है इसलिए एक्ट्रेस बढ़िया और साफ – सुथरा वाला खाना ज्यादा पसंद करती है। इसलिए वो विदेश की यात्रा करती है और काफी मस्ती करती है। अमेरिका का न्यू यॉर्क सीटी घूमने का प्लान बना रही है काफी एक्ट्रेस।
खाने पीने की शौकीन करिश्मा कपूर ने साझा की अपनी बाते
कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने न्यू यार्क में यात्रा करते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट करते हुए लिखा ‘ न्यू यार्क दिल में है ‘ और उन्होंने खाने पीने वाली चीजों को भी शेयर किया है। अमेरिका में परंपरा के अनुसार मनाए जाने वाले त्योहार ‘थैक्सगिविंग’ के सुभ अवसर पर वो वहीं पर थी।
अमेरिका में नवंबर के महीने में चौथे गुरुवार को मनाए जाने वाला ‘थैक्सगिविंग’ एक फसल पर्व है। करिश्मा कपूर की तरह अगर आपलोगो का भी मन है की न्यू यार्क अमेरिका में घूमने का तो यह जानकारी आपलोगी के लिए काफी मददगार हो सकती है स्पेशली खाने पीने के मामले में । अपलोगो के लिए खाने पीने के काफी सारे ऑप्शन मौजूद है।
मशहूर रेस्टोरेंट न्यू यार्क में
जहां करिश्मा कपूर ने अपनी यात्रा को लंबा समय दिया थैक्सगिविंग यात्रा के दौरान उन्होंने कई रेस्टोरेंट, कॉफी हाउस में समय बिताया है और वो है ये Torrisi, Hard Rock Cafe, Ralph’s Coffee, MarieBelle Cacao Bar and Tea Salon और obao इन सभी जगन में जाकर खाने पीने की चीजों का भरपूर आनंद लिया। करिश्मा कपूर की यह यात्रा एक खाने पीने वाली चीजों के लिए एक गाइड की तरह है जो बिग एप्पल के स्वादिस्ट व्यंजनों का भरपूर आनद लेने में सक्षम है। इसका अनुभव काफी शानदार है।
इटालियन फूड और कॉफी के लिए ये जगह बेहतर
हां विदेश अगर जाते है तो लोग इटालियन फूड और वहां की कॉफी का भरपूर स्वाद लेने में कोई हिचकिचाहट नहीं करते है। अभिनेत्री करिश्मा ने अपनी यात्रा की शुरआत Ralph’s Coffee से करी। न्यू यार्क की ठंडी जगन में कॉफी का आनद लेने के लिए बहरीन जगह है। Ralph Lauren का कॉफी ब्रांड अमेरिकी भावना को दर्शाता है। अमेरिका के हर शहर के कोने में कॉफी शॉप इसके देखने को मिल जायेंगे। यदि आपलोगाें को इटालियन फूड पसंद है तो जहां करिश्मा कपूर गई थी Torrisi Bar and Kitchen आप लोग भी जा सकते है। लोग कहते है यह रेस्टोरेंट बार लिटिल इटली को समर्पित है। जो लोगो को इटली के स्वादिष्ट व्यंजनों के सफर की ओर ले जाता है।
इन्हे भी पढ़े:-
“संजय दत्त” के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी “बाघी 4” में नजर आयेंगे।
नागा चैतन्य की आने वाली फिल्म “NC24” से शूटिंग जारी है,2025 में फ्लोर पर पहुंचेगी।
सिद्धार्थ आनंद बने सबसे सफल फिल्म निर्माता