Meta Ai: फेसबुक ने एक इवेंट के दौरान Meta Ai को दुनिया के सामने रखा है जो अब तक ही सबसे एडवांस आई में से एक है। ओपन ai निर्मित ChatGPT और गूगल jemini के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी करने वाली है।
क्या है Meta ai
आपको बता दू की फेसबुक के पैरेंट कम्पनी Meta ने ओपन ai निर्मित ChatGPt और गूगल द्वारा निर्मित jemini को टक्कर देने के लिए meta ai का आरंभ किया है जो इनसब ai से काफी एडवांस है। meta.ai को मेटा ने सबसे एडवांस लैंग्वेज मॉडल LLM पर बनाया है, जो LIama-3 को सपोर्ट करता है।
कितना एडवांस होने वाला है meta.ai
फेसबुक के पैरेंट कम्पनी का कहना है की meta.ai अब तक के सबसे एडवांस और यूजर फ्रेंडली होने वाला है। जो आपके हर समस्या का हल करने में मदद करेगे। जैसे ही आपके फ्रीज में क्या है आपके लिए खाने की मेनू बनाने में सहायक होगा, आपको अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए फीड, चैट और सर्च का ऑप्शन देगा। इसे आप फेसबुक, इंस्टाग्राम ,व्हाट्सएप , मैसेंजर में इंटीग्रेट करने बेहतर परिणाम पा सकते है। इसके अलावा ai फोटो निर्माण करने के महारत हासिल होगा। इमेज सेक्शन में फोटो के बारे में टाइप करते ही एक बेस्ट एल्बम बनाकर देने में सक्षम है। इसके अलावा सजावटी सामान का प्रेणना ले सकते है एनिमेट कस्टम करने की पूरी छूट देगा वही इसके माध्यम से Gif बना सकते है।
meta.ai किन किन देशों में लांच किया गया हाई
meta.ai पिछले साल अमेरिका में खुद को लांच किए उसके बाद अमेरिका के बाहर कदम रखा है। meta.ai ने ऑस्ट्रेलिया ,कनाडा,घना, जमैका,मालवी, न्यूजीलैंड,नाइजीरिया,पाकिस्तान,सिंगापुर,दक्षिण अफ्रीका,युगांडा, जांबिया, जिम्बाबे ।
इन 12 देशों में लांच हुआ है आपके जानकारी के लिए बता दू यह भारत में हाल ही में लांच किया गया है। mera.ai सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। जो फेसबुक यूजर है वो ही फेसबुक आईडी से साइन अप कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े:
एप्पल फ्री में आपके लिए Apple Beta प्रोग्राम लेकर आ रहा है । जानिए क्या चीजे चाहिए जोड़ने के लिए।