स्लिक कर्व के साथ जबरदस्त 5G फोन भारतीय मार्केट में कम कीमतों पर खरीदारों के लिए उपलब्ध हो गया है । moto G85 5 सीरीज प्रीमियम फिनिश के साथ हल्का और पतला फोन है, जिसे किसी भी जगह आसानी से ले जा सकते है।
moto G85 5 के डिस्प्ले
6.7″ इंच का FHD+pOLED डिस्प्ले,120 Hz का रिफ्रेश बेहतर अनुभव देने में सक्षम है। SGS आई प्रोटेक्शन और 100% DCI -P3, इसके साथ गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ G सीरीज का जबरदस्त फोन है।
moto G85 5 के फीचर्स
50 मेगाफिक्सल और 8 मेगाफिक्सेल बैक कैमरा मौजूद जो प्रोफेसनल फोटोग्राफी का अनुभव देने के लिए सक्षम है । वही फ्रंट कैमरा की बात करे तो यूजर्स के ध्यान में रखकर 32 मेगाफिक्सेल का दिया गया है। वही प्रोसेसर की बात करे तो स्नैपड्रेगन 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है हाई प्रोफाइल गेमिंग खेलने अन्य काम करने में मदद करेगा। इसमें बैटरी कैपेसिटी 5000mAh जो 33W टर्बोपावर चार्जर के साथ आता है।
अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स
IP52 वाटर प्रूफ के फोन को सुरक्षित रखने के लिए दिया गया है। साथ ही ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और अल्ट्रा प्रीमियम वेगन लेदर डिजाइन के साथ फोन का लुक जबरदस्त दिखता है।172g वेट और 7.59mm थिकनेस फोन को काफी आकर्षक बनाता है।
moto G85 5 कीमत कितनी रहने वाली है
moto G85 5 फोन की कीमत 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत ₹17999 रुपए तय की गई है। वही इसके अन्य वैरिएंट 12GB रैम 256Gb स्टोरेज की कीमत ₹19999 रुपए तय की गई है।
इन्हे भी पढ़े
Oppo F27 Pro+ 5G, 64Mp और Ip69 वॉटरप्रूफ के साथ भारतीय बाजार में किया सबकी छुट्टी।
meta ai whatsApp जानिए क्या है फीचर्स । अन्य AI के सामने चुनौती खड़े करते नजर आ रहा है meta.ai
एप्पल फ्री में आपके लिए Apple Beta प्रोग्राम लेकर आ रहा है । जानिए क्या चीजे चाहिए जोड़ने के लिए।