Oppo ने Oppo F27 Pro+ 5G को लॉन्च किया है, IP69 वातरप्रूव और 64 मेगारिक्सल के लाजवाब कॉम्बिनेशन के साथ।इसके दो वेरिएंट 8जीबी 128जीबीस्टोरेज और 8जीबी 256जीबी स्टोरेज के साथ 27 हजार से 29 हजार के बीच में उपलब्ध है।
Oppo F27 Pro+5G हुआ लॉन्च
Oppo F27 Pro+,5G के सपोर्ट के साथ IP69 वाटरप्रूव और डस्टप्रूव रेटिंग को सपोर्ट करता है। चार्ज पावर की बात करे तो 200 से 240V इनपुट के साथ 67W होगी और न्यूनतम 100 से 130V इनपुट के साथ 55W होगी। बैटरी की लाइफ की बात करे तो दिन में एक बार फुल चार्ज करते रहने पर 4 साल तक भी कोई ज्यादा क्षति नहीं होगी 80% टिक रहने का कम्पनी पर दावा किया है। OPPO F27 Pro+ 5G का स्क्रीन 17.05Cm मापी गई है और इसका स्क्रीन टू बॉडी का अनुपात 93% तक है। स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट करने में सक्षम है साथ ही वॉल्यूम की बात करे तो 15.300% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड़ 100% वॉल्यूम मोड के समान दिया गया है।
Oppo F27 Pro+5G Specifications
F27 Pro+5G चिपसेट मीडियाटेक डाइमेनेटी 7050 को सपोर्ट करता है। गेमिंग या मल्टीपल काम के किसी पर की समस्या न हो 8 कोर CPU मैक्सिमम 2.6 GHz फ्रेंक्वेंसी देता है। कैमरा की बात की जाए तो रियर कैमरा में 2 कैमरा मिलता है एक 64 Mp और 2एमपी का वही फ्रंट कैमरा की बात करे तो 8एमपी का कैमरा सपोर्ट करता है। शूटिंग मोड रियल कैमरा से प्रो, वीडियो ,फोटो,पोर्ट्रेट, नाइट मोड ,एक्स्ट्रा एचडी अन्य सुविधा का फायदा उठा सकते है। फ्रंट कैमरा की बात करे तो शूटिंग मोड में फोटो ,वीडियो , पोर्ट्रेट,नाइट मोड, एक्स्ट्रा एचडी आदि सुविधा दी गई है। वीडियो शूट के लिए रियर कैमरा से अधिकतम 4K और फ्रॉन्ट कैमरा से 1080 फिक्सेल तक सकते है। बैटरी 4480 और 5000mAh 67W चार्जर को सपोर्ट करता है। इसके थिकनेस 0.79cm वजन की बात करे तो 177 ग्राम का वजन रखता है
इन्हे भी पढ़े
एप्पल फ्री में आपके लिए Apple Beta प्रोग्राम लेकर आ रहा है । जानिए क्या चीजे चाहिए जोड़ने के लिए।
meta ai whatsApp जानिए क्या है फीचर्स । अन्य AI के सामने चुनौती खड़े करते नजर आ रहा है meta.ai