Tata Nano ev: माध्यम वर्गीय परिवार के सपनो को फिर से जिंदा करने आ रहा है टाटा नैनो इलेक्ट्रिक विहीकल बहुत कम प्राइस में अनेको विशेता के। साथ भारतीय मार्केट में उतरेगी। कार के पहिए और लुक पर जबरदस्त काम किया गया है मात्र 4 लाख की बजट पर यह उपलब्ध होगा।
बजट अनुकूल इंटीरियर Nano Ev
नैनो के नए वर्जन में Nano Ev लाखों माध्यम वर्गीय परिवार के सपने को पूरा कराने मारुति जैसे प्रतिस्पर्धी के सामने चुनौतिया पेश करेगे। इसमें नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा जो बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देंगे। 7 इंच का टच स्क्रीन ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जबरदस्त साउंड से लैस 6 स्पीकर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो आदि कई अन्य महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध होने जा रही है।
TATA Nano Ev की माइलेज
Nano Ev माइलेज की बात करे तो जबरदस्त माइलेज देने वाले है। महज 4 लाख की कीमतों पर 15.5 किलोवाट घंटे की बैट्री से भरपूर एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर की लंबी यात्रा करने में सक्षम होने वाली है। बार बार चार्ज करने की समस्या से छुटकारा दिला सकता है।
इन्हे भी पढ़े:
MG Gloster लग्जरी,पावर और स्वेग का जबरदस्त आनंद देने में सक्षम है। जानिए प्राइज और स्पेसिफिकेशन
3rd जेनरेशन अपडेट के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार में 2025 के शुरुआती महीनों में उतरेगी