3rd जेनरेशन अपडेट के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार में 2025 के शुरुआती महीनों में उतरेगी - Khabar Talkz

3rd जेनरेशन अपडेट के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार में 2025 के शुरुआती महीनों में उतरेगी

3rd Gen Fortuner Update: टोयोटा फॉर्च्यूनर मार्केट में दमदार इंजन के साथ जबरदस्त लुक में SUV सेगमेंट स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित किया है। यह उन लोगो को ज्यादा पसंद है जो मजबूत आरामदायक अनुभव चाहते है और टोयोटा पर ट्रस्ट करते है । टोयोटा फॉर्च्यूनर के लवर्स जो इसे बुक करने की सोच रहे है या आने वाले जेनरेशन का इंतजार कर रहे है उनके लिए यह आर्टिकल बहुत इंपोर्टेंट होने वाली है। आए जानते है क्या है खास ..

टोयोटा फॉर्च्यूनर 3rd जेनरेशन लॉन्च करने की तैयारी।

3rd Gen Fortuner Update: टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय मार्केट में इतनी ज्यादा पॉपुलर है इस कार SUV सेगमेंट और प्राइस को लेकर लोग क्रेजी हो रहे है। आपको बताते चले कि 2004 में SUV सेगमेंट के गाड़ी निकलने वाले टोयोटा ने फ़ॉर्च्यूनर की 2 जेनरेशन निकल चुकी है। 2004 में पहली पीढ़ी की फ़ॉर्च्यूनर आई,तब यह इतना पॉपुलर नही था 2016 में दूसरी जेनरेशन लॉन्च के बाद काफी हाइटलाइट रहा है। ग्लोबल स्तर पर इसके 3rd जेनरेशन 2024 के अंत तक लांच होने वाली है वही इंडिया में 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च होने की कयास लगाया जा रहा है।

टोयोटा फॉरच्यूनर स्पेसिफिकेशन

Engine 2694Cc – 2755 Cc
Power 163.6 – 201.15 Bhp
Torque 500Nm -245Nm
Seating Capacity 7
Drive Type 2WD/4WD
Mileage 10Kmpl

क्या खासियत है टोयोटा फॉर्च्यूनर की

टोयोटा फॉर्च्यूनर

3rd Gen Fortuner Update: टोयोटा फॉर्च्यूनर विशेष आकर्षण और पावरफुल गाड़ी के रूप में जाना जाता है। इसके साथ ही अन्य विशेषताएं विद्यमान है, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, डाइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, एलॉय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील इत्यादि शामिल है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर के वैरिएंट

फॉर्च्यूनर 4×2

2694Cc इंजन, 10km माइलेज, 7 एयरबैग ,8 इंच टचस्क्रीन 33.43 लाख एक्सशोरुम प्राइज

फॉर्च्यूनर डीजल 4×2 At

2755Cc इंजन मैनुअल डीजल , 11स्पीकर JBl साउंड सिस्टम,8 इंच टचस्क्रीन ,35.93 लाख एक्सशोरुम प्राइज

फॉर्च्यूनर डीजल 4×4

2755Cc इंजन ऑटोमेटिक डीजल , 11स्पीकर JBl साउंड सिस्टम,8 इंच टचस्क्रीन

फॉर्च्यूनर डीजल 4×4 At

2755Cc मैनुअल डीजल , माइलेज 8Km/L, 11स्पीकर JBl साउंड सिस्टम,8 इंच टचस्क्रीन, 40.03 लाख एक्सशोरुम प्राइज

फॉर्च्यूनर New Generation Update

इंडिया में 2025 में आने वाली फॉर्च्यूनर New Generation Update में पावर के बढ़ाया जाएगा वर्तमान में 201 Bhp है उसमे 20 से 25 Bhp बढ़ाई जायेगी। Torque 500NM से 550Nm तक की जायेगी। आने वाले अपडेट में फ्यूल एफिशिएंट किया जाएगा। टायर प्रोटेक्शन मॉनिटर को इस जेनरेशन में इंटरड्यूस किया जा सकता है। इससे इसकी प्राइस में 5 से 7 लाख की वृद्धि देखी जा सकती है।

इन्हे भी पढ़े

Kawasaki Z900 भारतीय बाजार में काफी दम खम के साथ बाजार को कैप्चर करने के लिए उतरी है।

जानिए BSA Gold Star के स्पेसिफिकेशन । इंडिया में कब लॉन्च होने जा रही है।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Author,Blogger
Follow:
नमस्कार दोस्तों, मैंने बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद से ही अलग अलग वेबसाइट में कॉन्टेंट राइटिंग किया है। इसलिए बिजनेस, टेक्नोलोजी हो या ऑटोमोबाइल सभी कैटेगरी का बेहतर समझ और जानकारी रखता हु। इस साइट के माध्यम से आप सबको मल्टी कैटेगरी पर लिख कर आपके जानकारी को अपडेट करने का काम करुंगा। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version