"Bitcoin Price" तेजी से रिकवर होने लगा है। अन्य क्रिप्टो करेंसी में देखी जा रही हलचल - Khabar Talkz

“Bitcoin Price” तेजी से रिकवर होने लगा है। अन्य क्रिप्टो करेंसी में देखी जा रही हलचल

BB Fitoor Rar

Bitcoin Price: ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप $2.44T का रहा है, पिछले दिनों की तुलना में +0.42% की वृद्धि दर्ज की गई। वही 24 घंटो में टोटल क्रिप्टो मार्केट का वॉल्यूम $45.32B रहा है -38.58% का भारी गिरावट दर्ज की गई। डिसेंट्रलाइज़ फाइनेंस का वॉल्यूम $2.72B है जो टोटल क्रिप्टो मार्केट का पिछले 24 घंटे की मात्रा 6.00% रही है।

बिटकॉइन का क्या है स्थिति

Bitcoin Price: बिटकॉइन क्रिप्टो बजार में 55.60% का प्रभुत्व रखता है। पिछले 24 घंटो की बात करे तो +0.08% की वृद्धि दर्ज की गई है। क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का न्यूनतम प्राइस पिछले सप्ताह $64500 डॉलर तक नीचे गिर करके ग्राफ लगातार तेजी से ऊपर उठ कर $69,223.56 तक पहुंच चुका है। पिछले 24घंटो की बात करे तो +1.90% की वृद्धि के साथ $69226.34 तेजी से वृद्धि कर रहा है।

टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी की क्या है स्थिति

Bitcoin Price: टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी में रौनक एक बार फिर से लॉट आया है। एथेरियम पिछले 24 घंटो +1.90% की वृद्धि दर्ज की गई,एथेरियम के बाद दूसरे तेज वृद्धि करने वाला करेंसी सलोना है जिसमे 1.85% का फास्ट वृद्धि देखी जा रही है। USD कॉइन न्यूट्रल रहा है इसमें किसी भी तरह का वृद्धि नही आया। ADA कॉइन की बात करे तो पिछले 24 घंटो में -0.42% की गिरावट आई है।

इन्हे भी पढ़े:

बाज की नजर की तरह इन “Share”पर नजर रखे मालामाल बना देगा।

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में फिर से रौनक लौट आया “Bitcoin Price” आसमान छू रहा है।

“T-shirts Designer” बिजनेस की शुरआत बिलकुल कम से कम बजट में करे । आइए जानते है कैसे?

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Author,Blogger
Follow:
नमस्कार दोस्तों, मैंने बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद से ही अलग अलग वेबसाइट में कॉन्टेंट राइटिंग किया है। इसलिए बिजनेस, टेक्नोलोजी हो या ऑटोमोबाइल सभी कैटेगरी का बेहतर समझ और जानकारी रखता हु। इस साइट के माध्यम से आप सबको मल्टी कैटेगरी पर लिख कर आपके जानकारी को अपडेट करने का काम करुंगा। धन्यवाद
Leave a comment