Share Share : शेयर बाजार के रुझान के अनुसार पिछले 5 दिनो से काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिल रहा है। आइए जानते है किस किस ने बेहतर प्रदर्शन किया है और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
Itc share price
itc के शेयर की पिछले एक महीने का अकड़ा देखे तो इनकी प्राइस ₹423.95 रही 15.63% के जबरदस्त उछाल के बाद 490.20 पर स्थिर है। पिछले 5 दिनो मे अच्छा संकेत दिखा है 3.25% की ग्रोथ देखी गई है। पिछले दिन ₹495 का आंकड़ा को टच कर क्लोज हुआ ।
Hudco Share Price
hudco की पिछले एक महीने का ग्राफ देखे तो +11.45% का ग्रोथ रेट रही ₹300 से ₹317 का आंकड़ा छू लिया । पिछले 5 दिनो में ₹325 पर शेयर न्यूनतम ₹292 आ गिरी। आज का भाव की बात करे तो पॉजिटिव देखने को मिला है मार्केट खुलने से पहले +1.45% का ग्रोथ देखी जा रही है ।
Adani power Share Price
अदानी पावर शेयर पिछले 1 महीने के आंकड़े देखे तो पिछले 6 महीने के तुलना में नेगेटिव रही है । पिछले 5 दिन के ग्राफ के चढ़ते घटते देखे तो न्यूनतम ₹683.25 पर शेयर रहा तेज रिकवर करने के बाद 697.00 पर क्लोज हुआ था । आज मार्केट खुलने से पहले पॉजिटिव ग्रोथ दिख रहा है +0.33% का ग्रोथ देखी जा सकती गई उम्मीद जताई जा रही है की फिर से नई ऊंचाई छूने वाली है।
अस्वीकरण
शेयर बाजार का यह खबरे शेयर मार्केट के वर्तमान रुझान को देखते हुए दिए गए है। यह आपके जानकारी को अपडेट करने के लिए ब्लॉगर द्वारा लिखा गया है। शेयर की खरीद बिक्री में अपने खुद का एक्सपर्टीज लगाए।
इन्हे भी पढ़े:
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में फिर से रौनक लौट आया “Bitcoin Price” आसमान छू रहा है।
“T-shirts Designer” बिजनेस की शुरआत बिलकुल कम से कम बजट में करे । आइए जानते है कैसे?