One Plus समर इवेंट इटली में करने जा रही है,इस सीजन में One plus Nord लांच करेगी। आने वाले तारीख 16 जुलाई इटली के साथ भारतीय बाजार में भी One plus Nord अन्य महत्वपूर्ण गैजेट उतरने के लिए तैयार है।
One Plus लांचिंग इवेंट
One Plus अपडेट और नए डिवाइस में रिवोल्यूशन के लिए जाना जाता रहा है। 16 जुलाई होने वाले इवेंट से पहले अपने फैंस को खुश करने के लिए कहा है One plus Nord फोन लेने वाले यूजर्स को अगले 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट दी जाएगी। अब तक का सबसे लंबा टाइम तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने के लिए यह पहली योजना निर्मित की गई है।
लंबे समय तक अपडेट
One plus Nord फोन कम्पनी के द्वारा अपडेट देते रहने के कारण बेहतर परफॉमेंस करता रहेगा। इसे फ्लाइंसी टेस्ट में A रेटिंग मिली है इसके खरीदारों को आकर्षित करेगी। बैटरी की बात करे तो इतने सालो मे क्या होगा? कम्पनी ने बैटरी हेल्थ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जी सालो बाद भी बैटरी के परफॉमेंस कर कोई असर नहीं पड़ने वाला। बैट्री ai एडवांस एल्गोरिथम के द्वारा यूजर के चार्जिंग हैबिटेट को समझ कर आक्टिमाइज करेगा।
One plus 16 जुलाई के इवेंट में अन्य गैजेट लांच होने जा रही।
One plus के समर सीजन इवेंट में One plus Nord 4 के अलावा एक से बडकर एक 5G फोर्टफोलियों के स्मार्ट गैजेट लांच होने वाला है। इसमें शामिल है OnePlus pad 2 tablet, OnePlus Nord, Buds 3 Pro , OnePlus Watch 2R अन्य महत्वपूर्ण गैजेट्स।
इन्हे भी पढ़े
आ गया Moto G85 5 सबकी वाट लगाने। जानिए फीचर्स और कीमत।
Oppo F27 Pro+ 5G, 64Mp और Ip69 वॉटरप्रूफ के साथ भारतीय बाजार में किया सबकी छुट्टी।