जानिए BSA Gold Star के स्पेसिफिकेशन । इंडिया में कब लॉन्च होने जा रही है। - Khabar Talkz

जानिए BSA Gold Star के स्पेसिफिकेशन । इंडिया में कब लॉन्च होने जा रही है।

BSA Gold Star

हमारे लिए नई BSA Gold Star सिर्फ एक मोटरसाइकिल नही है, बल्कि एक भावना है, और हमने BSA को वापस लाने की यात्रा को जुनून के साथ आगे बढ़ाया है। – आशीष सिंह जोशी (निर्देशक)

BSA Gold Star के डायरेक्टर ने कहा है BSA को एक बार फिर मार्केट में उतारेगी और नया युग का इतिहास रचेंगे।

BSA Gold Star कब होगा लॉन्च

BSA Gold Star जबरदस्त वापसी के साथ फिर एक बार भारतीय बाजार में एक जुनून के साथ उतरने के लिए तैयार है । आपको बता दू की BSA Gold Star अनुमानित 15 अगस्त के करीब लांच होने वाला है। इसकी तैयारी काफी जोर शोर से की जा रही है BSA के टीजर भी इन दिनों लांच हुआ है वर्तमान युवा पीढ़ी को रोमांचित करने वाली है। बाइक की अनुमानित कीमत की बात की जाए तो 3 लाख से 3.5 लाख के बीच में रहने वाली है।

क्या है माइलेज BSA Gold Star का

माइलेज की बात की जाय तो 213 के भारी भरकम बाइक होने के बाबजूद भी कम्पनी ने दावा किया है एवरेज 25 km पर लीटर आराम से चलेगी। इसकी टैंक की क्षमता 12 लीटर रखी गई है जो काफी अच्छा बात है खरीदारों के लिए ।

BSA Gold Star स्पेसिफिकेशन

Bsa gold star नया पीढ़ी के लिए सिंगल सिलेंडर बाइक जल्द लांच करनें वाली है जाने इनके फीचर्स

Engine Type Liquid-Cooled Single Cylinder DOHC
Engine Capacity 652 Cc
Compression Ratio 11.5:1
Max Torque 55Nm@4000rpm
Max Power 45hp@6500rpm
Transmission 5 Speed
Coling System

Liquid

.

अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स

ब्रेक की बात की जाए तो आगे – सिंगल 320 मिमी फ्लोटिंग डिस्क, ब्रेम्बो ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर, एबीएस और पीछे – सिंगल 255 मिमी डिस्क, ब्रेम्बो सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर, एबीएस से लैस है।

पहिए और टायर की बात करे तो फ्रंट टायर – 100/90-18 पिरेली फैंटम स्पोर्ट्सकॉम्प, फ्रंट व्हील – 36 वायर स्पोक एलॉय रिम्स 18 x 2.5”रियर टायर – 150/70-R17 पिरेली और रियर व्हील – 36 वायर स्पोक एलॉय रिम्स 17 x 4.25”

Bike के  Dimenstion: व्हीलबेस – 1,425 मिमी,सीट की ऊंचाई – 780 मिमी,रेक – 26.5 डिग्री

 

इन्हे भी पढ़े

Kawasaki Z900 भारतीय बाजार में काफी दम खम के साथ बाजार को कैप्चर करने के लिए उतरी है।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Author,Blogger
Follow:
नमस्कार दोस्तों, मैंने बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद से ही अलग अलग वेबसाइट में कॉन्टेंट राइटिंग किया है। इसलिए बिजनेस, टेक्नोलोजी हो या ऑटोमोबाइल सभी कैटेगरी का बेहतर समझ और जानकारी रखता हु। इस साइट के माध्यम से आप सबको मल्टी कैटेगरी पर लिख कर आपके जानकारी को अपडेट करने का काम करुंगा। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version