आपके मोबाइल फोन की एक्सपायरी डेट क्या है ऐसे जाने - Khabar Talkz

आपके मोबाइल फोन की एक्सपायरी डेट क्या है ऐसे जाने

आज की तारीख में कई नए नए फोन आए दिन लॉन्च होते रहते है। इस समय चीन के मोबाइल फोन काफी धमाल मचा चुका है इस तरह चाइनीज मोबाइल फोन में कई दिक्कतें देखने को मिलती है जिसके कारण युवा पीढ़ी इसको लेकर परेशान रहते है और एक्सपायरी की सही जानकारी नही होने से उनके मोबाइल होने में बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट होने से खराब हो जाने से उनको कई दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।

पुराने फोन का इस्तेमाल

कई लोग ऐसे होते है जो एक ही फोन का इस्तेमाल कई सालों तक करते है। कहीं आप भी इसी तरह एक्सपायरी फोन यूज तो नही कर रहे। साल में कितने फोन लॉन्च होते है कई लोग फोन बदलते रहते है तो कई लोग एक फोन के चलते रहने पर विश्वास लिए बैठे रहते है।

क्या आपलोगों ने चेक की एक्सपायरी डेट?

क्या आपने चेक करी है अपने फोन की एक्सिरी डेट? अगर नही या कहीं आपको पता ही न हो की फोन की एक्सपायरी भी होती है। तो इसे चेक करना बड़ा ही आसान है आप इसे बरे ही आसान तरीकों से पता कर सकते है की आपकी फोन की एक्सपायरी क्या है। तय समय सीमा तक ही मिलता है फोन को अपडेट किस फोन को क्योंकि हर फोन एक निश्चित सॉफ्टवेयर के साथ आता है 4 साल तो किसी को 7 या 8 साल का अपडेट मिला हुआ रहता है।

किस हद तक यूज करे फोन

मोबाइल फोन कंपनिया किसी भी सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी को एक निश्चित वक्त तक ही देती है। अगर देखे तो फोन को निश्चित समय तक ही यूज करना चाहिए ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो। अगर एप्पल फोन की बात करे तो 5 वर्ष और samsung, Google pixel 6 से 7 सालो तक इस्तेमाल किए जा सकते है। वहीं फोन vivo, oppo और दूसरे ब्रांड्स में 3 से 5 सालो tk इस्तेमाल किया जा सकते है ये डेट फोन के लॉन्च के तारीख से डिसाइड होती है।

किस तरह तय की जाती है एक्सपायरी?

आप मोबाइल कब और किस समय में खरीदे इस तरह डिवाइस की एक्सपायरी तय नही होती है। बल्कि फोन की एक्सपायरी उसकी लॉन्च डेट से तय की जाती है। हैकर्स आपके फोन आसानी से टारगेट तब कर सकते जब आपके फोन को सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलना बंद हो जाता है। ऐसे फोन इस्तेमाल करना आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

ऐसे करे चेक एक्सपायरी

आप फोन कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। प्रोडक्ट पेज पर उससे मिलने वाले अपडेट की जानकारी मिल जाएगी जिससे आपलोग को सुचारू रूप से अपडेट दिलाने में काम आएगा।

Share This Article
By Dikshant Rishidev Blogging
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है में एक कंटेंट राइटर हू। मुझे सिनेमा, बिजनेस, क्रिकेट से जुड़े जानकारी आपलोगों तक पहुंचने का बड़ा शौक है और इन सारे कैटोगेरी में मेरा इंट्रेस्ट काफी ज्यादा है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version