"Vivo V40" सीरीज जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देगी। जानिए प्राइसिंग और स्पेसिफिकेशन - Khabar Talkz

“Vivo V40” सीरीज जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देगी। जानिए प्राइसिंग और स्पेसिफिकेशन

Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में धांसू फोन लांच करने वाला है।वीवो नई V40 सीरीज जिसमे की Vivo V40 और Vivo V40 Pro शामिल होने वाला है। आए जानते है क्या है,खास

Design और Display

5500 mAh बैट्री के साथ भारत में लांच होने वाली सबसे पतला फोन

V40 सीरीज डिजाइन के मामले में स्लिम जबरदस्त सुक्षा क्षमता के साथ निर्माण किया गया है। इसे पानी के बौछार या पानी में अचानक गिरने से कोई फर्क नही पड़ता। इसे 1.5 मीटर पानी में आधे घंटे तक रखने पर भी कोई फर्क नही पड़ता। वीवो V40 में 6.78 इंच का कर्व एमोलेट डिस्प्ले मौजूद है,120Hz रिफ्रेश और 4500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

Camera

V40 सीरीज फोटोशूट लवर्स के लिए कोई शिकायत का मौका नहीं छोरी है। Vivo V40 में  50+50एमपी का डबल कैमरा मिलेगी वही वीवो V40 Pro बैक कैमरा में जिसमे पहला कैमरा 50एमपी zeiss अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 119°, दूसरा 50एमपी zeiss ois मैन कैमरा सोनी imx 921 सेंसर ,तीसरा 50Mp zeiss टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा imx 816 सेंसर

सेल्फी कैमरा भी बात करे तो सिर्फ एक कैमरा से उपभोक्ता को संतुष्ट होना पड़ेगा। 50 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Battery और Charging

5500mAh की बड़ी बैट्री के साथ इंडिया में लांच होने वाली सबसे पतला स्मार्टफोन को केटेगरी में शामिल है। चार्जिंग के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है।

Software (सॉफ्टवेयर )

सॉफ्टवेयर की बात करे तो वीवो V40 में स्नैपड्रेगन 7 Gen देखने को मिलेगी वही वीवो V40 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी देखने को मिल सकता है।

Lanuch Date और Pricing

लांच डेट की बात करे तो इंडियन मार्केट में 7 August तक हो जायेगी। प्राइसिंग वीवो V40 30 हजार के आसपास होने वाली है वही विवो V40 Pro लगभग 40 हजार तक होने वाली है।

इन्हे भी पढ़े:

HMD ने पहली बार इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है “HMD Crest” जानिए स्पेसिफिकेशन और प्राइस

Xiaomi ने “Redmi K70 Ultra” लांच कर हिला दिया। 5500mAh की बैटरी 24 मिनट में फुल चार्ज।

“OnePlus Open” फोल्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन,48 मेगाफिक्सेल, जबरदस्त प्रीमियम लुक

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Author,Blogger
Follow:
नमस्कार दोस्तों, मैंने बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद से ही अलग अलग वेबसाइट में कॉन्टेंट राइटिंग किया है। इसलिए बिजनेस, टेक्नोलोजी हो या ऑटोमोबाइल सभी कैटेगरी का बेहतर समझ और जानकारी रखता हु। इस साइट के माध्यम से आप सबको मल्टी कैटेगरी पर लिख कर आपके जानकारी को अपडेट करने का काम करुंगा। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version