केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने फर्जी और धोखाधडी को रोकने के लिए एलपीजी कस्टमर को E-Kyc करवाने का बड़ा ऐलान किया है और इसकी कोई समय सीमा नहीं है कस्टमर जब चाहे तब करवा सकते है केवाईसी।
एलपीजी कनेक्शन वालो के लिए खुशखबरी
एलपीजी कनेक्शन वालो के लिए बड़ी खुशखबरी है। गैस कनेक्शन में आने वाले फर्जी और धोखाधडी को रोकने के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस ने ekyc करने का बड़ा फैसला लिया है। ताकि एलपीजी सही और जरुरतमंद तक उपलब्ध हो। इस दौरान जिसके ekyc नही करी गई है उसे घबराने की जरूरत नही है हरदीप सिंह पूरी ने कहा है इसका कोई समय सीमा निर्धारित नही किया गया है। कस्टमर कभी भी kyc करवा सकते है।
Oil Marketing Companies are undertaking eKYC aadhar authentication for LPG customers to remove bogus customers against whose name commercial cylinders are often booked by certain gas distributors. This process is in place for more than 8 months now.
In this process, the LPG… https://t.co/D8ApxHkjP5
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) July 9, 2024
एलपीजी कनेक्शन का E Kyc कब से चल रहा है।
हरदीप सिंह पूरी ने कहा फर्जी खाते बंद करने गैस सिलेंडर की फर्जी बुकिंग को खत्म करने के लिए ऑयल मार्केट कंपनी एलपीजी कस्टमर को केवाईसी की शर्ते लागू की है। देश के विविन्न हिस्सो में पिछले 8 महीनो से एलपीजी कनेक्शन का E Kyc चल रहा है। इसके कोई समय सीमा नहीं रखी गई है।
इन्हे भी पढ़े
Bitcoin Price पिछले सप्ताह के तुलना से तेज उछाल वही अन्य टॉप क्रिप्टोकरेंसी का भी यही हाल।
Airtel Recharge Plan पर अब उपभोक्ता को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।