LPG कस्टमर के लिए बड़ी खुशखबरी केद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने क्या कहा ? - Khabar Talkz

LPG कस्टमर के लिए बड़ी खुशखबरी केद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने क्या कहा ?

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने फर्जी और धोखाधडी को रोकने के लिए एलपीजी कस्टमर को E-Kyc करवाने का बड़ा ऐलान किया है और इसकी कोई समय सीमा नहीं है कस्टमर जब चाहे तब करवा सकते है केवाईसी।

एलपीजी कनेक्शन वालो के लिए खुशखबरी

एलपीजी कनेक्शन वालो के लिए बड़ी खुशखबरी है। गैस कनेक्शन में आने वाले फर्जी और धोखाधडी को रोकने के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस ने ekyc करने का बड़ा फैसला लिया है। ताकि एलपीजी सही और जरुरतमंद तक उपलब्ध हो। इस दौरान जिसके ekyc नही करी गई है उसे घबराने की जरूरत नही है हरदीप सिंह पूरी ने कहा है इसका कोई समय सीमा निर्धारित नही किया गया है। कस्टमर कभी भी kyc करवा सकते है।

एलपीजी कनेक्शन का E Kyc कब से चल रहा है।

हरदीप सिंह पूरी ने कहा फर्जी खाते बंद करने गैस सिलेंडर की फर्जी बुकिंग को खत्म करने के लिए ऑयल मार्केट कंपनी  एलपीजी कस्टमर को केवाईसी की शर्ते लागू की है। देश के विविन्न हिस्सो में पिछले 8 महीनो से एलपीजी कनेक्शन का E Kyc चल रहा है। इसके कोई समय सीमा नहीं रखी गई है।

 

इन्हे भी पढ़े

Bitcoin Price पिछले सप्ताह के तुलना से तेज उछाल वही अन्य टॉप क्रिप्टोकरेंसी का भी यही हाल।

Airtel Recharge Plan पर अब उपभोक्ता को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Author,Blogger
Follow:
नमस्कार दोस्तों, मैंने बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद से ही अलग अलग वेबसाइट में कॉन्टेंट राइटिंग किया है। इसलिए बिजनेस, टेक्नोलोजी हो या ऑटोमोबाइल सभी कैटेगरी का बेहतर समझ और जानकारी रखता हु। इस साइट के माध्यम से आप सबको मल्टी कैटेगरी पर लिख कर आपके जानकारी को अपडेट करने का काम करुंगा। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version