Airtel Recharge Plan पर अब उपभोक्ता को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। - Khabar Talkz

Airtel Recharge Plan पर अब उपभोक्ता को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

Airtel Revised Plan

Airtel Recharge Plan:टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की तरह एयरटेल भारती ने भी अपने आगामी प्लान पर बड़ोतरी की घोषणा की है। आगामी रिचार्ज प्लान में बड़ोतरी सभी छोटे बड़े रिचार्ज प्लान पर 3 जुलाई से लागू होने जा रही है।

उपभोक्ता को संबोधित करते हुए नया प्लान को लेकर क्या कहा एयरटेल ने ।

Airtel Recharge Plan:अगर आप एयरटेल के उपभोक्ता है तो आगामी रिचार्ज प्लान से आपके जेब पर संकट आ सकता है। 3 जुलाई 2024 से आगामी रिचार्ज पर जेब ढीले करने के लिए तैयार हो जाए एयरटेल ने सभी छोटे बड़े प्लान पर बड़ोतरी की है। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने कहा आने वाली नई कीमतें हेक्साकॉम लिमिटेड सर्कल सहित सभी रिचार्ज सर्कल पर यह कीमत लागू होंगे। उन्होंने ने कहा उपभोक्ता को ध्यान में रख कर आगामी रिचार्ज प्लान पर 70P की मामूली बडोतरी की जायेगी। कम्पनी ने कहा सभी नया रिचार्ज प्लान उनके साइट पर उपलब्ध है ।उपभोक्ता वहा जाकर अपने मुताबिक प्लान चूस कर सकते है।

Airtel Recharge Plan, अनलिमिटेड वाइसकॉल, डेली प्लान, डाटा एड ऑन

Airtel Recharge Plan: अनलिमिटेड वाइसकॉल के लिए वर्तमान प्लान 179 है 3 जुलाई से 199 उपभोक्ता को देना पड़ेगा। डेली डाटा प्लान पर भी बढ़ोतरी की गई है ₹265 छोटा प्लान बढ़कर 299,वही सालाना डाटा प्लान 2999 से बढ़कर 3599 तक हों जायगा। एंड वन प्लान पर भी वृद्धि मामूली वृद्धि की गई है।

Airtel Revised Plan का विवरण

MRP Validity Benefit Revised MRP
Unlimited Voicecall      
179 28 2GB 199
455 84 6GB 509
1799 365 24GB 1999
Daily Data Plan      
265 28 1GB 299
299 28 1.5GB 349
359 28 2.5GB 409
399 28 3GB 449
479 56 1.5GB 579
549 56 2GB 649
719 84 1.5GB 859
839 84 2GB 979
2999 365 2GB 3599
Data Add On      
19 1 1GB 22
29 1 2GB 33
65 1 4GB 77
Postpaid conection    
299 1 ,40GB    
499 1,75GB    
599 2,100GB    
999 4,190GB    
Airtel plan

. इन्हे भी पढ़े:

Jio Recharge Plan रिलायंस जियो सभी छोटे बड़े प्लान वृद्धि कर रही है । जानिए क्या होने वाला है नया रिचार्ज प्लान।

Bitcoin तेजी से रिकवर कर रहा है वही अन्य क्रिप्टोकरेंसी भारी उछाल के साथ आगे बढ़ रहा है।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Author,Blogger
Follow:
नमस्कार दोस्तों, मैंने बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद से ही अलग अलग वेबसाइट में कॉन्टेंट राइटिंग किया है। इसलिए बिजनेस, टेक्नोलोजी हो या ऑटोमोबाइल सभी कैटेगरी का बेहतर समझ और जानकारी रखता हु। इस साइट के माध्यम से आप सबको मल्टी कैटेगरी पर लिख कर आपके जानकारी को अपडेट करने का काम करुंगा। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version