Indian 2 Realise Date: पॉलिटिक्स ड्रामा से भरपूर फिल्म Indian 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुकी है। कमल हसन की कल्कि 2898 Ad की जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाले फिल्म के बाद लीड रोल में Indian 2 में नजर आ रहे है। ट्रेलर को दर्शकों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। फिल्म को 12 जुलाई को नजदीकी सिनेमा घरो में देखा जा सकता है।
क्या है Indian 2 की ट्रेलर की खास बात
Indian 2 Realise Date: फिल्म Indian के सीक्वल Indian 2 की ट्रेलर से स्पष्ट है कि इसके कहानी अलग होने वाली है। स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को इस फिल्म को ट्रेलर में बार बार एक प्रतीक के रूप के दिखाया जा रहा है। फिल्म पॉलिटिकल ड्रामा थ्रिलर और सस्पेंस स्टोरी का बेहतर अनुभव करवाने वाली है फिल्म को समझने के लिए आपको सिनेमा घरों में आपके साथ आपके दिमाग को भी लेकर जाना पड़ेगा तब ही सही आनंद उठा पाएंगे वरना फिल्म बोरिंग लग सकता है। फिल्म के मार धार का तड़का भी लगाया गया है आपके एंटरटेमेंट में किसी भी तरह का कमी न महसूस होने देगी।…
Indian 2 के स्टारकास्ट
Indian 2 Realise Date: Lyca प्रोडक्शन के बैनर तले बने फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो फिल्म में लीड रोल में सुपरस्टार कमल हसन,सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल, राकुल प्रीत सिंह, SJ सूर्या,बॉबी सिन्हा, विवेक, प्रिया भवानी शंकर, ब्रह्मानंदम, समुथिराकारी अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है। फिल्म की डायरेक्टर की बात करे तो यह फिल्म जाने माने साउथ के डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बन रही है। VFX सुपरवाइजर V श्रीनिवास मोहन है।
क्या रहा है दर्शकों का रिएक्शन
Indian 2 Realise Date: साउथ इंडियन फिल्मों की जबरदस्त एक्शन ड्रामा सस्पेंस थ्रिलर स्टोरी को लेकर पूरे इंडिया में फैन फॉलोइंग रखते है। रिएक्शन की बात करे तो Lyca के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर कुछ ही दिनो में 1 करोड़ से ज्यादा बार पूरे इंडिया में देखे गए है। लगभग 4 लाख से ज्यादा लाइक और हजारों जबरदस्त कमेंट देखने को मिल रहा है।
इन्हे भी पढ़े:
आप Kalki Movie Box Office Collection सुनकर दंग रह जायेंगे। जानिए क्या है अब तक का कलेक्शन।
Hina Khan ने सोशल मीडिया पर कहा थर्ड स्टेज पर ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हुं ,फेक न्यूज न फैलाएं ।